hindstan
  • विज्ञान और गणित के लिए प्रश्न बैंक तैयार करेंगे विषय के विशेषज्ञ
  • 09 व 10 के गणित और विज्ञान शिक्षकों को बनाना होगा ट्रेनिंग मॉड्यूल

प्रयागराज: प्रमुख संवाददाता/ यूपी बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौ व दस के 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है.

बेसिक शिक्षा विभाग पहली बार 9वीं और 10वीं के गणित और विज्ञान विषय के लिए एक्सेम्प्लर (प्रश्न बैंक) बनाने जा रहा है.

इससे उन्हें न सिर्फ हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी. भविष्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगा.

समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एलनगंज को प्रश्न बैंक बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है.

संस्थान के विशेषज्ञ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न बैंक तैयार करेंगे, इसमें अन्य विशेषज्ञों की भी आवश्यकता के अनुसार मदद ली जाएगी.

प्रश्न बैंक निर्माण की कार्यशाला जल्द शुरू होने की उम्मीद है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल ये प्रश्न बैंक बाजार में उपलब्ध होंगे.

एनसीईआरटी पर आधारित अधिकृत प्रश्न बैंक के तैयार होने से विद्यार्थियों को अधिक लाभ होगा, फिलहाल बाजार में निजी प्रकाशकों के प्रश्न बैंक ही उपलब्ध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here