मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मुस्लिम समुदाय के द्वारा खुले में नमाज पढ़ने का विवाद अभी थमा भी नहीं था
कि 25 दिसंबर को ईसाई समुदाय का पवित्र पर्व क्रिसमस की प्रार्थना सभा में भाजपा के दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के समूह के द्वारा
गिरजा घर में घुसकर उनकी प्रार्थना में खलल डालने तथा यहां जय श्रीराम के नारे लगाने का मामला सामने आया है.
#Gurugram : नमाज के बाद अब क्रिसमस पर भी ऐतराज, प्रार्थना सभा में घुसकर लगाए जय श्री राम के नारे, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल pic.twitter.com/xpqsb10z7P
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 25, 2021
आपको बता दें कि पटौदी के नलखेड़ा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शाम को कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष, महिला और बच्चे मौजूद थे.
तभी वहां पर कुछ लोग समूहों में पहुंचकर स्टेज पर भाषण दे रहे लोगों को नीचे उतार कर उनसे जय श्रीराम के नारे लगवाए.
इस संबंध में स्थानीय पादरी ने बताया कि यह बहुत ही डरावना था, क्योंकि गिरजाघर में महिलाएं तथा बच्चे भी मौजूद थे.
हर गुजरते दिन के साथ परेशानी बढ़ती जा रही है. यह हमारे प्रार्थना करने के धर्म को मानने के अधिकार का खुले तौर पर उलंघन है.
After disrupting Friday prayers, Gurugram sets another record…..on the eve of Christmas, prayers disrupted in Pataudi town. From 'law will take its own course', it has descended to 'police did not receive any complaint so far'. @INCIndia @digvijaya_28 pic.twitter.com/74bb2K5NtK
— Dr Aminul khan Suri (@SuriAminul) December 26, 2021
वहीं पटौदी थाने के प्रभारी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.