ईसाई समुदाय के क्रिसमस पर्व पर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा में घुसकर लगाया ‘जय श्रीराम’ के नारे

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मुस्लिम समुदाय के द्वारा खुले में नमाज पढ़ने का विवाद अभी थमा भी नहीं था

कि 25 दिसंबर को ईसाई समुदाय का पवित्र पर्व क्रिसमस की प्रार्थना सभा में भाजपा के दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के समूह के द्वारा

गिरजा घर में घुसकर उनकी प्रार्थना में खलल डालने तथा यहां जय श्रीराम के नारे लगाने का मामला सामने आया है.

आपको बता दें कि पटौदी के नलखेड़ा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शाम को कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष, महिला और बच्चे मौजूद थे.

तभी वहां पर कुछ लोग समूहों में पहुंचकर स्टेज पर भाषण दे रहे लोगों को नीचे उतार कर उनसे जय श्रीराम के नारे लगवाए.

इस संबंध में स्थानीय पादरी ने बताया कि यह बहुत ही डरावना था, क्योंकि गिरजाघर में महिलाएं तथा बच्चे भी मौजूद थे.

हर गुजरते दिन के साथ परेशानी बढ़ती जा रही है. यह हमारे प्रार्थना करने के धर्म को मानने के अधिकार का खुले तौर पर उलंघन है.

वहीं पटौदी थाने के प्रभारी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!