google image

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मुस्लिम समुदाय के द्वारा खुले में नमाज पढ़ने का विवाद अभी थमा भी नहीं था

कि 25 दिसंबर को ईसाई समुदाय का पवित्र पर्व क्रिसमस की प्रार्थना सभा में भाजपा के दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के समूह के द्वारा

गिरजा घर में घुसकर उनकी प्रार्थना में खलल डालने तथा यहां जय श्रीराम के नारे लगाने का मामला सामने आया है.

आपको बता दें कि पटौदी के नलखेड़ा रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शाम को कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष, महिला और बच्चे मौजूद थे.

तभी वहां पर कुछ लोग समूहों में पहुंचकर स्टेज पर भाषण दे रहे लोगों को नीचे उतार कर उनसे जय श्रीराम के नारे लगवाए.

इस संबंध में स्थानीय पादरी ने बताया कि यह बहुत ही डरावना था, क्योंकि गिरजाघर में महिलाएं तथा बच्चे भी मौजूद थे.

हर गुजरते दिन के साथ परेशानी बढ़ती जा रही है. यह हमारे प्रार्थना करने के धर्म को मानने के अधिकार का खुले तौर पर उलंघन है.

वहीं पटौदी थाने के प्रभारी अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here