फिदेल कास्त्रो की जीवनी से जुङे कुछ ऐतिहासिक तथ्य :-
लंबे भाषण का गिनेस रेकॉर्ड: कास्त्रो के नाम संयुक्त राष्ट्र में सबसे लंबा भाषण देने का गिनेस रिकॉर्ड दर्ज है. कास्त्रो ने 29 सितंबर, 1960 को संयुक्त राष्ट्र में 4 घंटे 29 मिनट का भाषण दिया था.
इतना ही नहीं उन्होंने क्यूबा में 1986 में 7 घंटे 10 मिनट का भाषण दिया था. सैकड़ों बार मरने से बचे: बताया जाता है कि फिदेल कास्त्रो को अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी CIA ने लगभग 638 बार मारने की प्लानिंग की थी.
इसमें जहर की गोलियां, जहरीली सिगार, जहरीला सूट पहनाने, बंब से उड़ाने जैसे प्लान शामिल थे लेकिन कास्त्रो हर बार बच निकले.
11 अमेरिकी राष्ट्रपतियों का सामना किया: अमेरिका की ओर से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों को 45 साल तक झेलने वाले क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने आइजनहावर से लेकर क्लिंटन तक 11 अमेरिकी राष्ट्रपतियों का सामना किया. जॉर्ज डब्ल्यू बुश के शासनकाल में उन्हें सबसे ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ा.
लंबे समय तक राज करने वाले नेता: फिदेल कास्त्रो दुनिया के तीसरे ऐसे नेता थे जिन्होंने किसी देश पर लंबे समय तक राज किया हो. उन्होंने साल 1959 में सत्ता संभाली थी और साल 2008 में सत्ता अपने भाई को सौंपी.
जब सहम गई दुनियाः 1962 में शीत युद्ध के दौरान फिदेल कास्त्रो ने सोवियत संघ को अपनी सीमा में अमेरिका के खिलाफ मिसाइल तैनात करने की मंजूरी देकर दुनिया को सकते में ला दिया था.
कास्त्रो के इस कदम ने दुनिया को परमाणु युद्ध के मुहाने पर ला दिया था. मॉस्को ने अमेरिका से महज 144 किलोमीटर दूर स्थित आइलैंड पर मिसाइल तैनात करने की मंजूरी मांगी थी.
आज उनके जन्मदिवस पर उनके द्वारा कही गई एक दो लाइने याद आ गई मुझकों जो आप लोगों के समक्ष मैं रख रहा हूँ:- हाँ हमारी क्रांति का बहुत बड़ा फायदा ये हुआ कि हमारे यहाँ की वेश्यायें भी ग्रेजुएट है.
क्रांति फूलों की सेज नही ये पास्ट और फ्यूचर के बीच का संघर्ष है: परन्तु उनके परम मित्र और महान् क्रान्तिकारी चे ग्वेरा की हत्या करने में अमेरीरी जासूस कामयाब रहे थे.