मिली सूचना के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सांसदों के साथ वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए नेताओं को हिदायत देकर कहा है कि
“धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी करने से बचें. आप केवल सरकार की उपलब्धियों तथा विकास कार्यों पर ही बात करें.
धर्म से जुड़े मामलों को देखने के लिए जिन्हें नियुक्त किया गया है वह अधिकृत प्रवक्ता ही टिप्पणी करेंगे.”
राजनीतिक लोगों को इससे दूर रहने की जरूरत है. आप हमेशा भाजपा के थीम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास है, इसी पर कार्य करते रहें.
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए आप कोई भी ऐसी हरकत ना करें जो पार्टी को नुकसान पहुंचाती है. नड्डा ने सांसदों के साथ संपर्क मजबूत करने का भी आह्वान किया तथा कहा कि
“आम बजट से सभी वर्गों को लाभ पहुंचा है. इन्हीं उपलब्धियों का परिणाम है कि दुनिया में भारत पर ताकतवर लोगों का विश्वास बढ़ा है.”
भाजपा महिला मोर्चा विशेष तौर पर आधी आबादी में अपनी बढ़त बनाने के लिए सेल्फी, कमल मित्र अभियान की योजना शुरू करेगी, जिसके अंतर्गत एक करोड़ लाभार्थियों के साथ सेल्फी ली जाएगी.
उज्जवला और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं के लाभार्थियों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक नया एप भी लांच करेगी जिसका विवरण इस पर लोड किया जाएगा.
भाजपा महिला शाखा की कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी तथा किस तरीके से इस ऐप पर काम करना है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी.
प्रत्येक जिले में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ (8 मार्च) के मौके पर 10 प्रभावी महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार से भी सम्मानित किए जाने की योजना है.