झारखंड राज्य के दुमका जिले में चर्चित अंकिता कांड को लेकर दुमका जिले के बार एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि
दोषी शाहरुख और नईम के पक्ष में कोई भी वकील केस नहीं लड़ेगा. यहां के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया है.
वहीं एसोसिएशन के महासचिव राकेश कुमार ने बताया है कि जलकर मरी हुई अंकिता की शोक सभा में 3 सितंबर को 3:00 बजे श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
बताते चलें कि 1 सप्ताह के अंदर अंकिता केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है.
यह टीम हत्याकांड से जुड़े सभी तरह के साक्ष्य जुटाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. इसके अतिरिक्त दोनों आरोपियों को 72 घंटे के रिमांड पर लेकर पुलिस लगातार पूछताछ भी कर रही है.
छात्रा अंकिता के घर से जो भी नमूने लिए गए हैं उन्हें फॉरेंसिक लेबोरेटरी में जांच के लिए रांची भेज दिया गया है.
याद दिला दें कि 22 अगस्त के दिन आरोपी शाहरुख जो अंकिता के प्रति एक तरफा प्रेम में पागल था, ने फोन पर बात करनी चाही तो
अंकिता ने साफ तौर पर मना कर दिया जिससे झल्ला कर शाहरुख ने अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया.
95% तक जल जाने से 5 दिनों तक लगातार अस्पताल में इलाज होने के बाद अंकिता ने प्राण त्याग दिया.
इस घटना को लेकर एक तरह से सांप्रदायिक माहौल भी बनाया गया तथा कई हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग कर डाली.