भाजपा सरकार के आने से लोगों के बीच असमानता बढ़ी है: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के नगला दांडी इलाके में एक कार्यक्रम को संबोधन करने के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा है कि

“भारतीय जनता पार्टी अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए, धर्म का दुरुपयोग करने तथा जनता को धोखा देने के काम में संलिप्त है.” 

अखिलेश यादव ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि भाजपा सरकार के आने से लोगों के बीच असमानता बढ़ी  है, धोखा देना बीजेपी का व्यवहार, धंधा और रणनीति है.

वह लोगों के अधिकार और सम्मान को छीनने का काम कर रही है. भाजपा की इस नियत को समाजवादी पार्टी ने ध्यान में रखकर ही पीडिए (पिछड़ा दलित, अल्पसंख्यक) में एकजुट होने के लिए आह्वान किया है.

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए अखिलेश ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र तथा संविधान को बचाने का मौका है.

लोग परेशान हैं, गरीबों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है. वहीं भाजपा विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसा कर परेशान करने के साथ ही बदनाम करने के कार्य में जुटी हुई है.

ऐसे में यह जरूरत यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक के पक्ष में जनता अपना वोट देकर भाजपा को सत्ता से बाहर करे. 

भाजपा ने जो 142 सांसदों को निलंबित किया है वह इसीलिए ताकि जनता से जुड़े सवालों का सामना करने से वह बच सके.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!