tv9 bharatvarsh

नवादा: बिहार राज्य के नवादा जिले से एक हैरान करने वाली खबर का खुलासा हुआ है. यहां पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है

जो महिलाओं को प्रेग्नेंट करने का ऑफर देकर लाखों रुपए की ठगी किया करते थे. इस संबंध में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 9 मोबाइल तथा एक प्रिंटर भी बरामद हुआ है.

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि “गिरफ्तार किए गए आरोपी बेबी बर्थ सर्विस के नाम पर पैसों का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.”

यह ग्रुप लोगों को फसाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा था. इन ठगों ने पुरुषों को इस बारे में बता कर उन्हें फंसाया जिसके बाद उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूले.

दरअसल यह गिरोह अपने जाल में ऐसे नि:संतान दंपतियों को अपना शिकार बनाता था जिनका कोई बच्चा नहीं होता था.

इस बारे में एडिशनल एसपी कल्याण आनंद ने खुलासा किया है कि ठग गिरोह ऐसा भी दावा करता था कि यदि महिला प्रेग्नेंट नहीं हुई तो इसके बदले उसे ₹5 लाख भी दिया जाएंगे. 

जब कोई शख्स इनके जाल में फंस जाता था तो उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 ले लेते थे, फिर सिक्योरिटी के नाम पर पांच हजार से लेकर बीस हजार तक की ठगी करते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here