कचरों का प्रयोग नेपाल के लोगों द्वारा आपको कर देगा हैरान


BY-THE FIRE TEAM


दुनिया के किसी भी देश की बात करें तो वहां लोगों के द्वारा होने वाला कचरा जैसे- फलों, सब्जियों, सामान की ख़रीददारी के बाद प्लास्टिक एवं अन्य कागज के गत्ते आदि का निस्तारण चुनौती बनती जा रही है.

लेकिन अभी भी ऐसे देशों के उदाहरण भरे पड़े हैं जिन्होंने समझदारी दिखाते हुए ऐसे कदम उठाये हैं कि उनकी कार्यप्रणाली अनेक देशों के लिए मिसाल बनती जा रही है.

इन्हीं देशों में एक नेपाल है जिसने कचरे को उपयोग में कैसे लाये इसकी तकनीक विकसित कर लिया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू अपने प्राकृतिक सुंदरता के कारण से

Image result for image of nepal waste recycling waste management

सैलानियों के लिए सदैव आकर्षण का केंद्र रही है. यही वजह है कि यहाँ कभी पर्यटन के नाम पर तो कभी पर्वतारोहण के लिए बड़ा जनसमूह यहाँ आता रहा है.

लोगों की बढ़ती भीड़ और चहल-पहल से काठमांडू में प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ चूका है. अतः इन कचरों को रेसिक्लिलिंग करके अब उनको दुबारा उपयोग में लाने के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा है.

चुँकि यहाँ व्यवसायिक पर्वतारोहण भी होता है जिसकी वजह से इन कचरों में इजाफा हुआ है. ऐसे में नेपाल के अधिकारियों और व्यापारियों ने इन बेकार पड़े और अनुपयोगी चीजों

को एवरेस्ट से इकट्ठा करने की मुहीम छेड़ रखी है. इसके अतिरिक्त यहाँ स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि कम से कम गंदगी फैले और

प्राकृतिक स्थलों को बचाया जा सके.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!