संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद् में कश्मीर मुद्दे पर नहीं होगी चर्चा: यूएनएससी


BY-THE FIRE TEAM


भारत द्वारा कश्मीर से धारा 370 तथा 35 ए की समाप्ति की घोषणा के दिन (5 अगस्त,2019) से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. यही वजह है कि वह कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र संघ

के सुरक्षा परिषद् की कॉउन्सिल में ले जाकर बहस और मध्यस्थता करने का आग्रह किया. हालांकि भारत ने अपनी कूटनीति के कारण इस समस्या का अंतरष्ट्रीयकरण नहीं करने दिया.

इसी का परिणाम है कि अब सुरक्षा परिषद् ने इससे पल्ला झाड़ते हुए किनारा कर लिया है. हालाँकि इस मुद्दे पर पाकिस्तान को चीन और तुर्की ने अपना समर्थन दिया जरूर किन्तु भारत पर कोई दबाव नहीं बन पाया.

इस विषय में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष केरन पियर्स ने कहा है कि दूनिया में बहुत से मामले पहले से ही विचारणीय है ऐसे में कश्मीर मुद्दे पर बात नहीं हो सकती है.

निश्चित तौर पर यूएन के इस बयान से पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है. भारत का स्टैंड इसलिए मजबूत हो गया है क्योंकि वह पहले ही बता चुका है

कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उसका आंतरिक मामला है और उसमें किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं स्वीकार होगा.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!