गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के गठजोड़ का अद्भुत नजारा सीएम सिटी में देखने को मिल रहा है.
जहां एक तरफ भ्रष्टाचार पर शासकीय तंत्र नियंत्रण लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस का नारा है वहीं सत्याग्रह संकल्प धारियों ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को ललकारा है.
अगर देखा जाए तो दोनों कार्यवृत्ति एक दूसरे के परस्पर विरोधाभासी हैं जिससे शासकीय तंत्र की कार्यशैली हाशिए पर नजर आ रही है.
अब यह कहने से गुरेज नहीं किया जा सकता कि शासकीय तंत्र का जीरो टॉलरेंस अभिलेखों व भाषणों तक सीमित नजर आ रही है क्योंकि सत्याग्रहियों का सत्याग्रह संकल्प
पिछले 338 दिनों से बदस्तूर जारी है जो व्याप्त भ्रष्टाचार की दास्तां को बयां करती नजर आ रही है. अगर वास्तव में देखा जाए तो ‘तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन’
द्वारा 3 जुलाई, 2021 से क्रमशः चरणबद्ध ढंग से चलाया जा रहा सत्याग्रह संकल्प भ्रष्टाचार के मूल तथ्यों पर आधारित है तथा शासकीय-प्रशासकीय तंत्र
लाचार, बेबस व तंग नजर आ रहा है अन्यथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध शासकीय तंत्र और संगठन की रस्साकशी 338 दिनों से न चलता.
ऐसा लगता है कि सत्याग्रहियों के सत्याग्रह संकल्प में दम है और वह बेखौफ, भ्रष्ट शासकीय तंत्र को अंजाम तक पहुंचाने में सक्षम है.
बेहद शर्म का विषय है कि सीएम सिटी गोरखपुर में मानवाधिकार वादियों का भ्रष्टाचार के विरुद्ध 338 दिनों से चल रहे ऐतिहासिक सत्याग्रह पर,
शुचिता और पारदर्शिता का राग अलापने वाला शासकीय तंत्र अब तक बेखबर है तथा मुख्य अभियंता कार्यालय पर कार्यालय कार्य अवधि में भ्रष्ट अभियंताओं के बेखौफ चल रहे रंगारंग कार्यक्रम पर भ्रष्टाचार का परचम लहराता नजर आ रहा है.
ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि विधि द्वारा शासित राज्य में लोक कल्याणकारी नीतियां संगठित भ्रष्ट अभियंताओं के अपहरण का शिकार हो चुकी हैं जबकि शासकीय तंत्र लाचार, बेबस और मूकदर्शक बना हुआ है.
जब ‘आगाज़ भारत न्यूज़’ की टीम ने मुख्य अभियंता से इस दीर्घकालिक प्रदर्शन के विषय पर बात करने गई तो इनके पीए ने कहा कि
“साहब अभी कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं उनको और समय चाहिए. ध्यान देने का विषय यह है कि वर्तमान मुख्य अभियंता मात्र कुछ ही दिनों में सेवानिवृत होने वाले हैं.”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर,
योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, रमाकांत पांडे उर्फ राजू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश ठेकेदार संघ,
वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, लल्लन दूबे, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा, एडवोकेट स्नेहा मिश्रा
एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, नदीम अजीज, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.