दूसरों की सेवा में खुद को समर्पित करना ही सच्ची नर्सींग है, लघु नाटिका ने मोहा सबका मन

फातिमा अस्पताल, मदर तेरेसा रोड, पादरी बाजार, गोरखपुर में फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी द्वितीय बैच, जी.एन.एम. पंद्रहवे बैच एवं एएनएम तृतीय बैच की

नवागंतुक छात्र- छात्राओं का दीप प्रज्जवलन तथा फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री के तेरहवाँ बैच तथा डीएमएलटी

पंद्रहवे बैच के छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह का आयोजन सायं 3:00 बजे किया गया. मुख्य अतिथि कैथोलिक धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष

बिशप थोमस थुरूटटीमट्टम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा,

“दूसरों की सेवा में खुद को समर्पित करना आसान नहीं होता है, आप जैसी समर्पित एक नर्स ही इतना उल्लेखनीय कार्य कर सकती है.”

कार्यकम की शुरुआत ‘फातिमा कॉलेज आफ’ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं परम्परागत तरीके का अनुसरण करते हुए प्रार्थना नृत्य द्वारा किया गया.

इसके बाद आये हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत अस्पताल के निदेशक फादर साबू पी.एल. ने किया. ‘दी लेडी विथ दी लैंप के नाम से प्रसिद्ध

फ्लोरेंस नाइटिंगल की स्मरण में बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम. तथा ए.एन.एम. के कुल 120 नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने दीप लेकर शपथ लिया कि वे निःस्वार्थ सेवा, उत्तम भाव एवं बिना भेदभाव से वे मरीजों की सेवा करेंगी.

नर्सिंग की 120 नवागंतुक छात्र-छात्राओं को गोरखपुर डायसिस के धर्माध्यक्ष बिशप थोमस धुरूटटीमट्टम ने जलते दीप प्रदान करते हुए आर्शीवाद भरी शुभकामनाएँ दिया. 

फातिमा कॉलेज आफ नर्सिंग एवं फातिमा इंस्टीट्‌यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस के विगत वर्षों के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि आदरणीय महोदया

डॉ महिमा मित्तल (एम.डी बाल रोग विशेषज्ञ) एवं प्रोफेसर (AiIMS), गोरखपुर, माननीय बिशप थोमस थुरूटटीमट्टम गोरखपुर,

फॉ० साबू पी.एल. निदेशक, फॉ० विल्सन एसोसिएट निदेशक एवं इनचार्ज मेडिकल एजूकेशन, फॉ० सीजो सहायक निदेशक,

एवं डॉक्टर विनय सिन्हा एमडी चिकित्सा अधिकारी फातिमा अस्पताल के द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्राफीयाँ प्रदान की गयी. प्रोफेसर बीना जेम्स, प्रधानाचार्या,

फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा कॉलेज में हुए पिछले वर्ष (2022-2023) के पाठ्यक्रम रिपोर्ट से सभी को अवगत कराया. इसी क्रम में रेवरन सिस्टर रम्या कोर्स कोऑर्डिनेटर (DMLT),

फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस के द्वारा बीते वर्ष के सभी कार्यकलापों का संक्षिप्त विवरण पेश किया. फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस के

छात्र-छात्राओं ने ‘नर्सिंग पेशेवरों के लिए कार्य-जीवन एवं संतुलन का मूल्य’ पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

कार्यक्रम में गोरखपुर कैथोलिक धर्मप्रान्त के रेवन फा० सीबी जोसेफ, रेवर्न फादर राजेश, रेवर्न फादर संतोष, रेवर्न फा० जोस मंजीयिल,

रेवर्र्न फा० पौली, रेवर्न सिस्टर सिसिली सुपीरियर जनरल एल.एस.टी., रेवन फादर जेयसन निदेशक पुर्वाचल ग्रामीण सेवा समिति, रेवर्र्न फादर विल्सन एसोसिएट निदेशक,

रेवर्र्न फादर सीजो ऍगस्टीन सहायक निदेशक, डा0 विनय सिन्हा मेडिकल सुपरिटेंडेंट फातिमा अस्पताल, सिस्टर जैस, फातिमा अस्पताल के सभी डाक्टर्स,

फातिमा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं फातिमा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस के शिक्षकगण, छात्र – छात्राओं के माता-पिता एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका वंदना जैक्शन एवं शिक्षक विक्की शेट्टी द्वारा किया गया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!