गोरखपुर: उत्तर प्रदेश का जिला गोरखपुर जिसे सीएम सिटी के रूप में जाना जाता है, में अपराध पर नियंत्रण करने तथा लोगों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है.
इसी दिशा में ऑपरेशन त्रिनेत्र की खास पहल की गई है जिसके अंतर्गत शहर के मुख्य-मुख्य चौराहों तथा चौक पर सीसीटीवी कैमरे
लगाए जा रहे हैं ताकि उन चौराहों से गुजरने वाले संदिग्ध लोगों की निगरानी की जा सके. इसी क्रम में ऑपरेशन त्रिनेत्र प्रभारी संतोष अवस्थी से गुलरिया थाने में
‘आगाज भारत न्यूज़’ की टीम की वार्ता हुई जिसमें उन्होंने बताया कि- “गुलरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.”
पूरे गुलरिया क्षेत्र में लगभग 1,008 कैमरे लगाए जा चुके हैं. यह सारे कार्य ‘हर घर कैमरा’ लगाने के अभियान के तहत किया जा रहा है.
इन कैमरा का ही परिणाम है कि कई अपराधों में निर्दोष लोगों को फसा दिया जाता था किंतु अब ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है.
पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अपराध की ठीक ढंग से विवेचना करती है तथा अपराधी को सजा दिलाने के लिए सही रिपोर्ट लगाती है.
बताते चलें कि एडीजी जोन गोरखपुर शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए अनेक प्रकार के सकारात्मक पहल कर रहे हैं.
‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ उसी पहल का हिस्सा है जिस को सफल बनाने के लिए गोरखपुर सदर सांसद तथा पिपराइच विधायक ने भी अपने निधि से बजट उपलब्ध कराया है.