- 08 जनवरी से 11 जनवरी तक रेलवे स्टेशन गेट न० 01 पर होगी भूख हड़ताल–मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ के प्रांतीय आह्वान पर 08 जनवरी से 11 जनवरी तक होने वाले भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए
परिषद के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल की अगुवाई में कोषागार गोरखपुर में जाकर गेट मीटिंग/प्रदर्शन कर कर्मचारियों को जागरूक किया.
गेट मीटिंग की अध्यक्षता कोषागार संघ के अध्यक्ष जयराम गुप्ता और संचालन परिषद के उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने किया.
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी अब बहुत हो गया,
कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट चुका है और कर्मचारी समाज अब अपने हक के लिए आर या पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
अपना हक पाने के लिए कर्मचारी भूख हड़ताल करेगा जब बात नहीं बनेगी तो उसके बाद महा हड़ताल की घोषणा होगी और रेल का चक्का भी जाम किया जाएगा.
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर हम 8 जनवरी से 11 जनवरी तक रेलवे स्टेशन गेट न० 01 के पास भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
इसमें केंद्र और राज्य दोनों के कर्मचारी शामिल होंगे, साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी एक-एक विभाग में जाकर कर्मचारियों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
संचालन कर रहे उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो निशान का विरोध करने वाली भाजपा सरकार एक ही देश में दोहरी पेंशन नीति बनाए हुए है.
एक तरफ जहां कर्मचारी अपने जीवन का बड़ा हिस्सा सरकारी काम में लगा दे रहा है तो उसकी पेंशन छीन ली गई है दूसरी तरफ
माननीयों को चार-चार पेंशन मुहैया कराई जा रही हैं. सरकार यदि सबका साथ, सबका विकास चाहती है तो वन नेशन, वन पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित करे.
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे कोषागार विभाग के अध्यक्ष जयराम गुप्ता ने कार्यक्रम में सहयोग करने की प्रतिबद्धता दोहराकर आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया.
इस अवसर पर रजनीश पांडेय, आरके भास्कर, शिवेंद्र कौशिक, मनीष पांडेय, अजीत सिंह, अशोक पांडेय, वरुण वर्मा बैरागी,
राजेश सिंह, अनिल द्विवेदी, इजहार अली, बंटी श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन गुप्ता, जामवंत पटेल, फूलई पासवान, ओंकार नाथ राय, यशवीर श्रीवास्तव, अनूप कुमार, कनिष्क गुप्ता, विजय शर्मा, विनीता सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे.