- एसएसबी डीआईजी चिकित्सा ने छात्र-छात्राओं को ‘हर घर तिरंगा’ लगाने के लिए किया प्रेरित
गोरखपुर: आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त चिकित्सालय ‘सशस्त्र सीमा बल’ ने फर्टिलाइजर स्थित केंद्रीय विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया.
‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत उप महानिरीक्षक चिकित्सक डॉ असित बरन दास के निर्देश पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के मुख्य अतिथि रहे.
जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय विद्यालय-2 के प्रधानाचार्य आर के मल्य रहे. डॉ श्रीनिवासा गोवडा एन द्वितीय कमान अधिकारी
चिकित्सा नेत्र विशेषज्ञ एंव डॉ पार्थ पुरवार उपकमांडेंट वरिष्ठ दंत सर्जन ने छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों का नि:शुल्क नेत्र व दंत चिकित्सा परीक्षण किया.
इस दौरान 65 छात्र-छात्राओं एंव अध्यापकों का नेत्र व दंत परीक्षण किया गया. नेत्र व दंत से संबंधित समस्याओं वाले समस्त 65 छात्र-छात्रों व अध्यापकों को आगामी इलाज हेतु सलाह दी गई.
इस अवसर पर डॉ असित बरन दास में छात्र-छात्राओं को झंडा संहिता तथा उसके महत्व को बताया.
इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों, अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा यह प्रण लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा व हर घर में तिरंगा लहराया जाएगा.