india known

जब हम पुलिस शब्द को अलग-अलग रूपों में तोड़ कर देखते हैं तो इसमें पी का अर्थ पोलाइट, ओ का अर्थ ओबिडिएंट,

एल का मतलब लायबल होता है किंतु मध्यप्रदेश के जबलपुर स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही ने जिस तरीके से बुजुर्ग को

लात घुसों से पीटकर प्लेटफार्म से उल्टा लटका दिया है, वह उसके कहीं न कहीं असंवेदनशील चेहरे को दिखाता है.

आखिर ऐसा कौन सा अपराध इस बुजुर्ग ने किया है कि उसे इस दरिंदगी का दंश झेलना पड़ रहा है.?

इस तरह की घटनाओं के विषय में गहरी पड़ताल करने की जरूरत है. साथ ही यह भी पता लगाना होगा कि

रेलवे स्टेशन पर निराश्रित और असहाय लोगों के यूं ही घूमने की क्या वजह है क्योंकि यह कहीं ना कहीं अदृश्य रूप से अपराध को बढ़ाने का कार्य करती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here