इस वर्ष ‘आरोह तमसो ज्योति’ थीम पर आयोजित होगा गोरखपुर महोत्सव 2024

गोरखपुर: मिली जानकारी के मताबिक इस वर्ष आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव 2024 का उद्घाटन चम्पा देवी पार्क में पर्यटन मंत्री करेंगे जबकि समापन सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्पन्न होगा.

इस संबंध में मंडलायुक्त सभागार में सांसद रवि किशन, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्राचीन काल से ही भारत अपनी संस्कृति एवं धार्मिक

पहचान महायोगी गोरक्षनाथ जी की नगरी एवं बुद्धिष्ठ सेक्टर के केन्द्र के रूप में स्थापित किये हुए है.  सांस्कृतिक पर्यटन विकास के दृष्टिगत

भारत वर्ष की सांस्कृतिक नगरी गोरखपुर में पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, सूचना विभाग, जिला प्रशासन एवं स्थानीय उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से

गोरखपुर महोत्सव समिति द्वारा गोरखपुर महोत्सव का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघ मास के कृष्ण पक्ष की दसवी से प्रारम्भ होकर त्रयोदशी लोहडी,

मकर सक्रान्ति तक यानि 11 जनवरी से 13 जनवरी, 2024 तक किया जा रहा है. महोत्सव अवधि में  विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल/प्रदर्शनी भी लगायी जायेंगी.

गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर गोरखपुर में पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार को उत्तरोत्तर गति प्राप्त होगी,

वहीं दूसरी ओर आगन्तुक देशी/विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को भी एक ही स्थान पर कला, संस्कृति एवं गीत सगीत साहसिक पर्यटन एवं क्रीड़ा का अदभुत समागम प्राप्त हो सकेगा. 

साथ ही महोत्सव के अंतर्गत प्रथम बार गोरखपुर के इतिहास से जुडी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, स्वतंत्रता व अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचय कराने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन हो रहा है.

उपरोक्त आयोजन से गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटन महत्व के साथ अधिकाधिक देशी-विदेशी अतिधियों का आगमन एवं अवस्थान हो सकेगा

जिससे स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक पूँजी निवेश एवं युवाओं के रोजगार सृजन में भी उत्तरोत्तर वृद्धि हो सकेगी. उ‌द्घाटन के अवसर पर शिजिनी कुलकर्णी द्वारा गणेश वंदना

एवं कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी, तत्पश्चात सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!