agazbharat
  • NJCA, PRKS के चार दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल का समापन

गोरखपुर: याचना नही अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा-रश्मिरथी की इन पंक्तियों के साथ सरकार को चेतावनी देते हुए इसी तरह आगे भी जनांदोलन की घोषणा की गई.

महामंत्री विनोद राय ने भूख हड़ताल के समापन के मौके पर सरकार तक पुरानी पेंशन की मांग को सुनाने के लिए अब खुले मंच से बिगुल फूंके जाने की बात कही.

बताते चलें कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा तथा महामंत्री विनोद राय के निर्देश पर, नेशनल पेंशन योजना (NPS) को समाप्त करने

और पुरानी पेंशन बहाल करने के क्रम में जारी भूख हड़ताल के अंतिम दिन मुख्य कार्मिक अधिकारी के कार्यालय पर बड़ी संख्या में उपस्थित रेल कर्मचारी,

सामाजिक और राजनैतिक संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया. भूख हड़ताल के प्रयोजन पर बोलते हुए प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि

“इस देश में मरते हुए आंदोलन को जिंदा करने का काम एनएफआईआर और पीआरकेएस ने करके राजनीतिक दलों को रास्ता दिखाया है, इसके लिए सभी साथी बधाई के हकदार हैं.”

संघ के संरक्षक राधेश्याम सिंह ने कहा कि- “जब-जब मजदूर और किसान सड़कों पर उतरा है तो सत्ता का सिंहासन डोला है.”

महामंत्री विनोद कुमार राय ने कहा कि गारंटीशुदा पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है, यह किसी सरकार का रहम और कृपा नहीं है,

संगठित और असंगठित क्षेत्र का INTUC और NFIR देश का सबसे बड़ा मजदूर आंदोलन है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है

जो हमें बढ़कर इस आंदोलन को धारदार बनाने के लिए उत्प्रेरित करती है, हमने सरकार के बहरे कानों को खोलने का काम किया है.

सामाजिक आंदोलन के चर्चित नेता डॉ संपूर्णानन्द मल्ल ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों और किसानों के आंदोलन को दबाने में अपनी बर्बादी की इबारत लिख रही है.

गुमराह करने के मुद्दे बहुत दिन तक नहीं चलते हैं, बढता जनाक्रोश इनके पतन का कारण बनेगा. मैं इस आंदोलन में हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं. 

संघ के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के शासन में स्टाक एक्सचेंज में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है.

अडानी तमाम म्यूचुअल फंड 15 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो रही है किंतु एनपीएस में कर्मचारियों की जमा पूंजी क्यों नहीं बढ़ रही है, समझ से परे है. अतः हमें एन पी एस से एतराज
है.

संयुक्त महामंत्री आरपी भट्ट ने कहा कि एन पी एस अगर बहुत अच्छा है तो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री सांसद और विधायक भी इसे आप्ट करें और पुरानी पेंशन को त्यागें.

दरअसल एनपीएस हमारे पैसों की लूट का औजार है, हमें इसे समाप्त करने के लिए हद से गुजरना होगा. सामाजिक कार्यकर्ता और जनसत्ता दल के नेता विनीत सिंह ने कहा कि

“अगर रामराज्य का मतलब सत्ता में बैठे लोगों के लिए अलग और आम आदमी के लिए अलग है तो हमें ऐसा राम राज्य नहीं स्वीकार है, जिंदा कौमें पांच साल तक इंतजार नहीं करती हैं.” 

सभा को बसपा के ओमनारायण पांडे, राजद के गौतम लाल, पीआरकेएस के देवेंद्र यादव, रामकृपाल शर्मा ने भी सम्बोधित किया.

राजीव कुमार सिंह, सुदृष्टि सिंह मनोज मिश्र, पंकज यादव, आर्यमान सहित बडी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे.

सभा का संचालन संघ के सहायक मंत्री रामकृपाल शर्मा, धन्यवाद मुख्यालय मंडल के मंत्री सतीश अवस्थी और अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विश्व प्रकाश मिश्र ने किया.

कार्यक्रम में PRKS के वरिष्ठ पदाधिकारी एके सिंह, रामकृपाल शर्मा, आर पी भट्ट,एस सी अवस्थी, देवेंद्र प्रताप यादव,

बिक्रम जी, केएम मिश्रा, मनोज मिश्र, पंकज यादव, सुनील गौड़, संजय कश्यप, डीके मिश्रा, वीके राय, राजीव राय, राजीव सिंह, विनीत सिंह,

दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, देवेश सिंह, एबी पांडे, अनिल दुबे, अजय त्रिपाठी,अंशुमान पाठक, निशांत यादव, सुदृष्ठ सिंह, दीपक प्रजापति, हरकेश बहादुर सिंह, धीरज, चंद्रिका प्रसाद शामिल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here