एटीएम से फर्जी तरीके से रुपए निकालने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर: जनपद में ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है जो एटीएम कार्ड से पैसे निकालते समय निकास द्वार पर

निकासी के दौरान अपना हाथ लगाकर पैसे को रोक कर पैसा निकाल लेते थे लेकिन एटीएम द्वारा एरर बता दिया जाता था.

एरर की रसीद बैंक में ले जाकर बैंक मैनेजर से पुनः पैसा वसूल किया करते थे. अब तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ज़ीरो पॉइंट, राजेंद्र नगर, रुस्तमपुर सहित अन्य कई जगहों पर जहाँ एसबीआई के एटीएम से रुपया जमा व निकालने का ऑप्शन रहता है,

उस एटीएम से 5,99,000 रूपये निकालने वाले विजय यादव पुत्र अमतलाल निवासी सड़सी देवसर थाना साड़ जनपद कानपुर, फैज खान पुत्र अयुब खान

निवासी जंक्शन इन्क्लेव कॉलोनी नियर गुलरिहा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

इनके पास से 71,000 रुपए नगद धोखाधड़ी के, 10 अदद एटीएम कार्ड, दो मोबाइल एप्पल, एक अदद चार पहिया वाहन ब्रेजा, एक अदद दो पहिया वाहन बरामद किया.

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि यह आईटीआई छात्र शातिर किस्म के हैं

जो एसबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंचकर रुपए निकालने का कार्य करते थे रुपए निकलते समय अपना हाथ लगा देते थे, जहां लिखकर आ जाता था एरर और रुपया एटीएम से निकाल लिया करते थे.

बैंकों पर पुनः जाकर बैंकों से पैसा वसूल करते हुए बैंक को चुना लगाते थे. इन्हें राजघाट थाना अध्यक्ष उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह व उनकी टीम,

वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सिंह, उपनिरीक्षक गौरव सिंह, चौकी प्रभारी टीपी नगर कां. पवन यादव, कां. अशोक यादव, कां. दीपक कुशवाहा के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

इनके ऊपर राजघाट थाने में मुकदमा अपराध संख्या 9/ 2023, धारा 420, 379 भादस दर्ज करके गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई है.

पत्रकार वार्ता के दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम को बैंक मैनेजर ने 10,000 इनाम देने की घोषणा किया है, इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह भी रहे मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!