भाजपा पिछले नौ वर्षों से राजनीतिक दलों में फूट डालने का काम कर रही है: शरद पवार

मुंबई के जलगांव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों से मोदी सरकार केवल अपने प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों में विद्वेष और फूट डालने के काम में लगी रही है.

यह कम दुर्भाग्यपूर्ण नहीं है कि जो भाजपा ने किसानों को उनकी आय दुगना करने का सपना दिखाया था, आज वही किसान अपनी फसलों की सही कीमत पाना तो दूर

महंगी बिजली, खाद, बैंकिंग कर्ज आदि के कारण आत्महत्या जैसा कृत्य करने को विवश है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने जलगांव में एक रैली को

संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र के साथ-साथ केंद्र में भी सत्ता में है. किंतु उसे राज्य में किसानों की परेशानी की कोई परवाह नहीं है.

आज यहां किसान बारिश न होने के कारण सुखी जैसी स्थिति का सामना कर रहा है किंतु उसे कोई सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है.

शरद पवार हमलावर रुख में बताया कि भाजपा एक स्थिर सरकार प्रदान करने की बात करती है किंतु यह राज्यों में विधिवत चुनी हुई सरकारों को तोड़ देती है.

इस दोहरे चरित्र से जनता अब वाकिफ़ हो चुकी है जिसे हम लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं के वोट से जान पाएंगे, जब झूठ बोलने में माहिर भाजपा को सत्ता से बेदखल करके दिखाएंगे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!