agazbharat

चौरी चौरा: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में चौरी चौरा के गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.  उनका स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर किया.

agazbharat

उन्होंने मां सरस्वती तथा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों को शील्ड देकर न केवल सम्मानित किया गया बल्कि उनके हौसला अफजाई के लिए भी अनेक कसीदे गढ़े गए.

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अग्रवाल ने बोलते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में शिक्षक को साक्षात भगवान कहा जाता है. 

हम सबसे पहले अपने गुरु को प्रणाम करते हैं, जिस तरीके से एक मां अपने गर्भ में बच्चे को पालती है ठीक वैसे ही शिक्षक भी अपने संरक्षण में शिष्यों को जीवनपरक शिक्षा देकर सींचने का कार्य करता है.

हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि यदि एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा कर सकती है तो अमृत की एक बूंद पूरे तालाब को स्वच्छ करने में अपने अहम भूमिका निभा सकती है.

आज इस विद्यालय के छात्रों ने गोरखपुर जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश में नाम ऊंचा करने का काम किया है. मैं अपनी तरफ से इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

छात्रों को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि विद्या एक ऐसा धन है जिसे न तो कोई चोर चुरा सकता है और ना अपने सगे-संबंधी उसे आपस में बांट सकते हैं. 

विद्या सभी धनों में सर्व धन है. कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत जेपी जायसवाल ने आभार व्यक्त करते हुए किया.

इस मौके पर स्मिता जायसवाल, मधु जायसवाल, लवी जायसवाल, मिहिर जायसवाल, हीरालाल, ओमप्रकाश धर द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव, रितेश आल्हा, धर्मेन्द्र जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here