बम, बंदुक, अलगाववाद, अपहरण को छोड़कर जम्मू-कश्मीर बढ़ रहा है: पीएम नरेंद्र मोदी

जम्मू: जम्मू कश्मीर के लिए 32,000 करोड रुपए से अधिक की अनेक परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम

के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 की समाप्ति के पश्चात यह अनेक क्षेत्रों में संतुलित विकास की तरफ बढ़ रहा है.

आज यह क्षेत्र केंद्र शासित प्रदेश कहलाता है. अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर में सर्वांगीण विकास लाने में मुख्य बाधा बन रहा था

जिसे भाजपा सरकार ने निरस्त करके इस राज्य की नई इबारत लिखी है जो ‘विकास’ पर आधारित है.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में ऐसे भी दिन थे जहां सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं.

बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव जैसी बातों से जम्मू कश्मीर का दुर्भाग्य बन गया था. बहुत दशकों तक तो जम्मू कश्मीर परिवारवाद की राजनीति का भी शिकार रहा है.

बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का शुभारंभ किया है. यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर स्थित है.

इस सुरंग को टी 50 के नाम से भी जाना जाता है. इसके साथ ही कश्मीर घाटी की पहली विद्युतीकृत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया गया जो श्रीनगर से संगलदान के बीच चलेगी.

क्या है खास:

12.77 किलोमीटर लंबी यह सुरंग जिसका निर्माण वर्ष 2010 से प्रारंभ हुआ था. इस प्रकार इसके बनने में 14 वर्ष लग चुके हैं

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!