indiatv news

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच घमासान छिड़ चुका है, सभी पार्टियों किन सीटों पर

अपने प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेंगी इसको लेकर समीकरण भी बने प्रारंभ हो चुके हैं. इसी क्रम में कांग्रेस द्वारा निकाली गई न्याय यात्रा में

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यह शर्त रख दिया है कि जब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो जाएगा तब तक वह न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे.

आपको यहां बताते चलें कि अमेठी तथा रायबरेली में सोमवार को कांग्रेस के राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जाएगी.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सपा कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर भी मामला तय किया जाना है.

इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमेठी अथवा बरेली में शामिल होंगे किंतु अभी कुछ स्पष्ट कर देना संभव नहीं है.

यहां याद दिलाते चलें कि सपा 11 सीटें कांग्रेस को पहले ही दे चुकी है. साथ ही 15-16 सीटें देने को तैयार भी है.

इसके बदले में कांग्रेस 21-22 सीटें मांग रही है जिसमें कुछ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र भी हैं जहां कांग्रेस और सपा अपने अलग-अलग दावेदारी चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here