CM योगी ने दो सीएचसी केंद्रों पर किया पीकू वार्ड का लोकार्पण, स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर

  • अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रत्येक नागरिक का अधिकार है

गोरखपुर: सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में एक सोपान और आगे बढ़ते हुए  जंगल कौड़िया स्थित सीएचसी और चरगांवा (खुटहन) सीएचसी पर नवनिर्मित पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) का उद्घाटन किया.

इन पीकू का निर्माण हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने कॉरपोरेट एनवायरनमेंट रिस्पांसबिलिटी (सीईआर) फंड से कराया है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मजबूत हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं से मृत्यु दर में काफी कमी आ रही है. अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं पर हर एक नागरिक का अधिकार है.

यद्यपि सरकार इसके लिए सतत प्रयास कर ही रही है किन्तु जब संस्थाएं इसमें अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को समझकर जुड़ती हैं तो उसका लाभ जनता को और बड़े पैमाने पर मिलता है.

जैसे-हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) की तरफ से पूर्ण हुए दो पीडियाट्रिक आईसीयू से जंगल कौड़िया की ढाई लाख और चरगांवा की ढाई लाख यानी कुल पांच लाख की आबादी लाभान्वित होगी.

इससे स्पष्ट है कि स्वास्थ्य सुविधाएं जितनी मजबूत होंगी उससे शिशु, मातृ व अन्य मृत्यु दर को उतना ही नियंत्रित किया जा सकेगा.

स्वास्थ्य केंद्रों पर पीकू की महत्ता बताते हुए सीएम ने कहा कि लंबे समय तक पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र मस्तिष्क ज्वर (इंसेफेलाइटिस) की चपेट में रहा.

1977-78 से लेकर 2017-18 तक 40 सालों में 50 हजार बच्चे इसकी वजह से असमय काल कवलित हो गए.

इसके पीछे समय पर उपचार न मिलना मुख्य कारण रहा है. 2017-18 से हमारी सरकार ने बीमारी पर नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम शुरू किया.

जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पीकू, मिनी पीकू की व्यवस्था की जिससे इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों पर 96 फीसद तक नियंत्रण पा लिया गया है.

पहले जहां प्रतिवर्ष बारह सौ से पंद्रह सौ तक मौतें होती थीं वहीं अब यह संख्या लगभग शून्य है. उद्घाटन के दौरान सांसद रविकिशन शुक्ल,

विधायक फतेह बहादुर सिंह, विधायक महेंद्रपाल सिंह, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर,

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज श्यामदेव, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख जंगल कौड़िया बृजेश यादव,

भरोहिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह, चरगावां ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना, मत्स्य विकास निगम के चेयरमैन

रमाकांत निषाद,विजय शंकर यादव अन्य अधिकारी एवं तमाम भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता-समर्थक उपस्थित रहे.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!