BY–THE FIRE TEAM
छठी कक्षा के छात्र नागेश की हत्या मामले में सोलन शहर में जमकर हंगामा हुआ। शामती से भारी संख्या में आए लोगों ने जिला मुख्यालय पर नेशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया। देर तक प्रदर्शन जारी रहने पर प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हो गई।
पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया। दो दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया। विरोध प्रदर्शन के चलते सुबह करीब साढ़े 11 से डेढ़ बजे तक मालरोड, राजगढ़ रोड, सोलन-शिमला और सोलन-चंडीगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।
प्रदर्शनकारी पुलिस अधीक्षक से मिलकर कड़ी जांच की मांग कर रहे थे। वहीं, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में तनातनी से तनाव का माहौल रहा। जानकारी के अनुसार गुस्साए लोग एसपी से मिलना चाहते थे।एसपी के कार्यालय में न होने की सूचना मिलने पर प्रदर्शनकारी पुराने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने मालरोड और राजगढ़ रोड पर यातायात जाम कर दिया। गुस्साए लोगों का प्रदर्शन शुरू हुआ तो ठोडो मैदान में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का समापन चल रहा था जहाँ सैकड़ों विद्यार्थी वहां मौजूद थे। उनके मॉलरोड से होकर वापस आने की वजह से भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार और एसडीएम रोहित राठौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे धरने पर बैठे रहे। इससे काफी लंबा जाम लग गया। जाम में कई मरीज भी फंस गए।
सोलन अस्पताल जाने के लिए राजगढ़ मार्ग ही मुख्य माध्यम है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ दिया। निजी वाहनों में अस्पताल जा रहे मरीज जाम में ही फंसे रह गए।इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीएम ने एसपी को मौके पर बुलाया।
दोपहर डेढ़ बजे पुलिस अधीक्षक के आते ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। एसपी पुराने उपायुक्त कार्यालय की पार्किंग में खड़े थे। वे प्रदर्शनकारियों से वहां आकर बात करने और मार्ग को खोलने की बात कर रहे थे।
प्रदर्शनकारी उनसे सड़क पर आकर बात करने पर अड़ गए। इस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शनकारियों को जबरन चौक से हटाने के आदेश जारी कर दिए। पुलिस कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक मौके से खदेड़ दिया।
मार्ग जाम था पैदल पहुंचा, इसलिए हुई देरी : एसपी
एसपी मधुसूदन शर्मा ने कहा कि वे रन फॉर यूनिटी में मौजूद थे। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही वे अपने कार्यालय के लिए निकल गए।
मार्ग जाम होने के कारण पैदल मिनी सचिवालय पहुंचे। इसके बाद लगातार प्रदर्शन का अपडेट लेते रहे प्रदर्शनकारी उनसे मिलने कार्यालय नहीं आए।
22 के खिलाफ रास्ता रोकने का मुकदमा: प्रदर्शन कर रहे 22 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनके खिलाफ पुलिस ने आवागमन में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आईजीएमसी में हुआ छात्र का पोस्टमार्टम:
छात्र के शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में हुआ है। पुलिस देर रात छात्र के शव को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाई थी। इसके बाद बुधवार तड़के शव को शिमला लाया गया। आईजीएमसी में फोरेंसिक विशेषज्ञों की निगरानी में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले में फोरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ले रही है।