BY-THE FIRE TEAM
किसी ने सच ही कहा है- जहाँ चाह, वहाँ राह। जी हाँ, इस कहावत को हकीकत में बदलने का कार्य किया है कश्मीर की इंशाह बशीर जिनकी उम्र 24 की है और जम्मू-कश्मीर की पहली महिला व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्लेयर हैं।
आपको बता दें कि बशीर जब 15 साल की थी तब एक ऐक्सीडेंट में उनके स्पाइनल पर काफी गहरी चोटें आईं। इनको सही वक्त पर इलाज नहीं मिल पाया जिसके कारण ये विकलाँगता की शिकार हो गईं।
अपने बारे में बताते हुए इंशाह कहती हैं कि- ‘मैं 12वीं में थी जब मेरे साथ ये हादसा हुआ, रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से मुझे व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा।’
किन्तु अहम पहलू यह कि इन्होंने अपनी विकलांगता को अपनी कामयाबी में रोड़ा नहीं बनने दिया। उन्हें बचपन से ही बास्केटबॉल खेलने का शौक था और यह हादसा होने के बाद भी कायम रहा।
https://twitter.com/KashmirFocus/status/1090157175958192129
यही वजह है कि व्हीलचेयर पर आने के बाद भी इंशाह ने खेलते रहने का फैसला किया। चूँकि कश्मीर में लड़कियां खेल में कम हिस्सा लेती हैं ऐसे में इंशाह को लड़कों के साथ प्रैक्टिस करनी पड़ती थी।
यदि उप्लभधियों की बात की जाये तो इंशाह 2017 में राष्ट्रीय स्तर पर ‘रेस्ट ऑफ इंडिया’ में सेलेक्ट हुई थीं। इनके संघर्ष के आठ सालों के बाद इंशाह को अमेरिका द्वारा
स्पोर्ट्स विजिटर प्रोग्राम में शिरकत के लिए नॉर्थ कैरोलिना में आमंत्रित किया गया, यह उनके लिए बहुत खुशी का क्षण था।
INSHAH BASHIR
आम खिलाड़ियों की तरह इंशाह भी हर रोज जिम जाती हैं, उन्होंने कभी भी अपनी इस अक्षमता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। वो आगे चलकर भारतीय लड़कियों को स्पोर्ट्स के लिए प्रेरित करना चाहती हैं।