PTI/IMAGE

BY- THE FIRE TEAM


लोकसभा चुनाव के बीच हुए अलवर गैंगरेप को लेकर सियासत गर्माती हुई नजर आ रही है। पीएम मोदी ने मायावती पर चुप रहने का आरोप लगाया और कहा कि वो कांग्रेस को समर्थन देना बंद करे।

यूपी के कुशीनगर में एक रैली में पीएम मोदी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था कि अलवर में हुए सामूहिक रेप कांड को लेके मायावती कांग्रेस का समर्थन क्यों कर रही हैं, उन्हें अपना समर्थन वापस लेना चाहिए।

बात दें कि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से पहले ही बोल दिया था कि इस मामले को लेके की कांग्रेस के साथ साथ पुलिस और चुनाव आयोग पर भी कार्यवाई की जाए।

इसके अलावा मायावती ने यह भी कहा कि उचित कार्यवाई ना होने पर वे राजनीतिक फैसला लेंगी। ऊना कांड और रोहित वेमुला कांड को लेके मायावती ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया।

हाल ही में हुए गुजरात में एक मामले को लेकर भी मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा जिसमें एक दलित के घोड़ी पर चढ़कर बारात ले जाने से पूरे दलित समाज का बहिष्कार किया गया था।

गौरतलब है कि, देश के अधिकतर राज्यों में बीजेपी की सरकार है और वहां जब दलितों के साथ कोई घटना घटती है तब पीएम मोदी चुप्पी साध लेते हैं और कुछ नहीं बोलते। यहां बात सियासत की थी क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है।

मायावती ने पीएम मोदी पर अलवर में हुए बहुजन महिला के साथ सामूहिक दुराचार मामले में घ्रणित राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि पीएम को इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए

उन्होंने कहा कि इस मामले को कैसे निपटाना है उन्हें पता है और इसके साथ मायावती ने रोहित वेमुला कांड, ऊना कांड समेत दलितों पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर पीएम मोदी से इस्तीफा देने की मांग की।

बात दें कि, लोकसभा चुनाव 2014 से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि निर्भय रोए कांड को लेके कोई राजनेता राजतनीति ना करे और अब वे खुद वही काम कर रहे है।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here