TWITTER: नीली चिड़िया की जगह कुत्ता बना ट्विटर का नया लोगो

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्विटर ने अपना लोगो नीली चिड़िया को बदलकर कुत्ते को अपनाया है. इस पर काफी घंटों तक ट्विटर यूजर्स के बीच उहापोह की स्थिति रही कि

वास्तव में ट्विटर हैक हो गया है या इसका लोगो बदल दिया गया है.? लोगों की जिज्ञासा तब शांत हुई जब इसके मालिक एलन मास्क ने ट्विटर के जरिए लोगों को बताया कि

ट्विटर हैक नहीं हुआ है बल्कि यह सब टि्वटर के मालिक एलन मस्क का किया धरा है. बता दें कि ट्विटर का लोगो बदलने के साथ ही डाग कॉइन क्रिप्टो की कीमत में 20% तक का उछाला आ गया है.

इस क्वाईन को एलन मस्क लंबे समय से प्रमोट भी करते रहे हैं. एलन ने एक फोटो भी शेयर किया जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था जिस पर नीली चिड़िया की फोटो थी.

कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है. इससे लोगों ने अनुमान लगाया कि अब ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया बीते जमाने की पहचान हो गई है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!