प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्विटर ने अपना लोगो नीली चिड़िया को बदलकर कुत्ते को अपनाया है. इस पर काफी घंटों तक ट्विटर यूजर्स के बीच उहापोह की स्थिति रही कि
वास्तव में ट्विटर हैक हो गया है या इसका लोगो बदल दिया गया है.? लोगों की जिज्ञासा तब शांत हुई जब इसके मालिक एलन मास्क ने ट्विटर के जरिए लोगों को बताया कि
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
ट्विटर हैक नहीं हुआ है बल्कि यह सब टि्वटर के मालिक एलन मस्क का किया धरा है. बता दें कि ट्विटर का लोगो बदलने के साथ ही डाग कॉइन क्रिप्टो की कीमत में 20% तक का उछाला आ गया है.
इस क्वाईन को एलन मस्क लंबे समय से प्रमोट भी करते रहे हैं. एलन ने एक फोटो भी शेयर किया जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था जिस पर नीली चिड़िया की फोटो थी.
कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है. इससे लोगों ने अनुमान लगाया कि अब ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया बीते जमाने की पहचान हो गई है.