काजल के पीड़ित परिजनों से युवा समाजसेवी निखिल गुप्ता तथा जनसत्ता पार्टी युवा जिला अध्यक्ष भोलेनाथ यादव ने किया मुलाकात

  • बहन काजल के हत्यारों का जल्द से जल्द हो एनकाउंटर: भोले नाथ यादव जिला अध्यक्ष जनसत्ता

बीते विगत दिनों पूर्व ग्राम सभा जगदीशपुर भलूवान निवासी राजीव नयन सिंह पिछले सप्ताह शुक्रवार की रात अपने बरामदे में सोए थे, तभी गांव का शातिर अपराधी विजय प्रजापति

अपने दो साथियों के साथ बाइक से पहुंचा और पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर कहासुनी करने लगा. बात बढ़ने पर वह राजीव नयन जी को मारने पीटने भी लगा तभी शोर सुनकर उनकी 16 वर्षीय पुत्री काजल सिंह

बाहर आ गई और मोबाइल में वीडियो बनाने लगी. बदमाशों ने काजल को वीडियो बनाते देख कर उसके पेट में गोली मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

AGAZBHARAT

घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया किन्तु इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद से बदमाश फरार है, पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक बदमाशों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है.

दिनांक 28 अगस्त को युवा समाजसेवी निखिल गुप्ता तथा जनसत्ता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष भोले नाथ यादव आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ बहन काजल के परिजनों से मिले.

उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया, साथ ही निखिल गुप्ता ने कहा कि- “बहन काजल हम सबके बीच नहीं रही बहुत दुखद महसूस कर रहा हूं परंतु मैं बहन काजल के

जो भी हत्यारे होंगे उनको कठोर कार्रवाई कराते हुए बहन काजल को न्याय दिलाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं.”

भोले नाथ यादव ने कहा कि-” ऐसे अपराधियों का तत्काल प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर हो. प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द अपराधियों को ना पकड़ा गया तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.”

इसमें उपस्थित नितेश गोरखपुरिया, राज गोस्वामी बड़कू सिंह, सलीम अंसारी, कप्तान शाही, पवन शाही, राहुल, आदित्य, प्रिंस कश्यप तथा तमाम लोग मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!