आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे विभिन्न राजनीतिक दलों की बयानबाजियां भी खूब बढ़ चढ़कर देखने को मिल रही हैं.
ताजा मामला कैग(CAG) की एक रिपोर्ट से जुड़ा है जिसमें वर्ष 2019 के दौरान आयोजित प्रयागराज कुंभ में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े का है.
इस प्रकरण के प्रकाश में आते ही योगी सरकार पर विपक्षी राजनीतिक दलों ने हमला करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने
कुंभ मेले में हुए घोटाले की CBI जांच हो योगी आदित्यनाथ जेल ना जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा-ओमप्रकाश राजभर ! https://t.co/igkmACZ9va
— News Network 24×7 (@24x7_network) August 25, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि- “प्रयागराज कुंभ में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई जांच होनी चाहिए. अगर वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदार हैं तो इसकी भी सीबीआई जांच करवाएं.”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चाय बेचते-बेचते देश को बेचना शुरू कर दिया है. ओमप्रकाश राजभर ने तो यहां तक दावा किया कि यदि सीबीआई जांच हो और आदित्यनाथ जेल ना जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
भाजपा के द्वारा मुस्लिमों के लिए गठित राष्ट्रीय कमेटी को भी आड़े हाथों लेते हुए राजभर ने कहा कि यह सिर्फ भाजपा का राजनीतिक स्टंट है जिसका महज उद्देश्य इतना है कि मुस्लिमों का वोट किसी भी तरीके से प्राप्त कर लिया जाए.