विधानसभा चुनाव 2023: किसानों को बिना ब्याज के कर्ज देगी कांग्रेस

  • जातीय गणना कराना देश का एक्स रे है: राहुल गांधी

राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र एक- एक करके जारी कर रही हैं.

इसी क्रम में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने भी कहा है कि यदि चुनाव में राजस्थान की जनता ने पुनः उनकी सरकार बनाई तो किसानों को ₹2 लाख तक

का कर्ज ब्याज मुक्त दिया जाएगा, जबकि युवाओं को 5 वर्षों के अंदर 10 लाख रोजगार तथा छोटे व्यापारियों को ₹5 लाख तक का कर्ज बिना ब्याज मुक्त रूप से दिया जाएगा. 

इसके साथ ही कांग्रेस ने मुफ्त इलाज की अपने चिरंजीवी योजना में बीमा राशि को भी दुगना करके 50 लख रुपए करने सहित, जाति जनगणना करने एवं पुरानी पेंशन योजना के लिए कानून बनाने का वादा किया है.

कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों का भी ख्याल रखते हुए कहा है कि आबादी के अनुसार इन्हें आरक्षण दिया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर यह घोषणा पत्र जारी किया है.

किसानों का ख्याल रखते हुए इन्हें एमएसपी का वादा करते हुए कहा गया है कि स्वामीनाथन समिति की सिफारिश के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी

लागू करने के लिए एक विशिष्ट कानून बनाकर किसान भाइयों को लाभ पहुंचाया जाएगा. जहां तक घरेलू गैस सिलेंडर का विषय है

तो उसको लेकर के भी कांग्रेस ने इसे मात्र ₹500 में जनता को उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है. NFSA तथा BPL परिवारों के लिए विशेष तौर पर इसे लागू किया जाएगा.

भविष्य में उज्जवला, एनएफएसए तथा बीपीएल परिवारों को और राहत देते हुए ₹400 में भी गैस सिलेंडर देने का वादा कांग्रेस ने किया है.

अब इस घोषणा पत्र में कही गई बातें कितनी पूरी होगी यह तो आने वाला समय बताएगा. किंतु इतना जरूर है कि इस लोक लूभावन घोषणा पत्र से विपक्ष के राजनीतिक दलों के लिए प्रतिद्वंदिता और अधिक बढ़ गई है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!