वैसे विद्यार्थी जिनके सामने स्कूलों की फ़ीस भरने से लेकर कॉपी, किताब, जूते, कपड़े आदि की वयवस्था न कर पाने के कारण पढ़ाई छोड़ देने के लिए विवश होना पड़ता था, उनके लिए सुनहरा मौका सामने है.
मिली जानकारी के मुताबिक उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत, पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड-19 में
अनाथ हुए बच्चों के कल्याण को ध्यान में रखकर ग्राम पिपरा, सहजनवां, गोरखपुर में ‘अटल आवासीय विद्यालय’ खोला गया है, जहाँ कक्षा-6 से लेकर कक्षा-12 वीं तक मुफ्त में आवासीय सुविधाओं के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसका शैक्षणिक सत्र-2023-24 जुलाई, 2023 से प्रारम्भ किया जा रहा है. ‘अटल आवासीय विद्यालय’ का मूल उद्देष्य श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड-19 के कारण
अनाथ बच्चों को कक्षा-6 से लेकर कक्षा-12 तक निःशुल्क आवासीय व्यवस्था के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना है.
अटल आवासीय विद्यालय की विषेषताएं, सुविधाएं, पात्रता एवं प्रक्रियाएं:
1. अटल आवासीय विद्यालय के संचालन के मद में होने वाले समस्त व्यय की व्यवस्था उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा की जायेगी
2. विद्यालय में शिक्षा का पाठ्यक्रम सी0बी0एस0ई0 बोर्ड में अंग्रेजी माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय की भॉति किया जायेगा
3. विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क छात्रावास, खान-पान, स्कूल ड्रेस, पाठ्य पुस्तकें, खेलकूद, चिकिसा, सुरक्षा आदि के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा
4. बालक एवं बालिकाओं हेतु सभी सुविधायुक्त अलग-अलग छात्रावास
इस योजना में कोरोना काल के दौरान अनाथ हुए बच्चे एवं उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक,
जिनका पंजीयन पश्चात् 01-04-2023 तक कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण हो, के 02 बच्चोे, जिनका जन्म दिनांक 01.4.2010 से 30.04.2013 तक होनी चाहिए, आवेदन हेतु पात्र होंगे.
कक्षा-6 में 80 बच्चों का चयन होना है जिसमें 40 छात्र एवं 40 छात्राएं होगीं. ऐसे में पंजीकृत श्रमिक आवेदन-पत्र हेतु अपने नजदीकी
श्रम विभाग कार्यालय/कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी/कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त सकते हैं.
आवेदन जमा हेतु अपने नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं. असुविधा होने अथवा अन्य जानकारी के लिए
इन नम्बरों 6387506711 जनपद महराजगंज में नं0- 9161410779, जनपद कुशीनगर में नं0-9984581938 एवं जनपद देवरिया में नं0- 9506496911 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है.