उत्तर प्रदेश में पुनः सक्रिय हुआ ‘एंटी रोमियो स्क्वायड’ भूलकर भी ना करें गलती

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत से फिर से सरकार बनाने वाली भाजपा महिला सुरक्षा को अहमियत देते हुए ‘एंटी रोमियो स्क्वायड’ को फिर से सक्रिय कर दिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों का आदेश दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है जिसे हर हालत में बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.

ऐसी सभी जगह जहां महिलाओं तथा युवतियों का आना-जाना अधिक होता है जैसे स्कूल, कॉलेज, भीड़भाड़ वाले मार्केट, वहां सादी वर्दी में पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर लगा दिए गए हैं.

चैत नवरात्रि के साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड पर काम शुरू कर दिया गया यदि कोई भी असामाजिक तत्व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

महिलाओं को भरोसे में लेने के लिए पुलिस खुद उनसे बातचीत कर रही है और जानने की कोशिश में है कि किस तरह का माहौल चल रहा है.?

इतना ही नहीं पुलिस उन्हें प्रशिक्षण देने का भी कार्य कर रही है जैसे यदि किसी महिला के साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में आप पुलिस से संपर्क कैसे करेंगे आदि.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!