maerketfeed.news

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहां की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

इस भीषण स्थिति को देखते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने यहां आपातकाल लागू कर दिया है.

देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.

आपको बता दें कि श्रीलंका में विदेशी मुद्रा भंडार बीते दो वर्षों में 70% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.

इसके कारण श्रीलंका वासियों को खाने-पीने की वस्तुओं सहित अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी जूझना पड़ रहा है.

श्रीलंका की मुद्रा डॉलर की तुलना में बहुत कमजोर हो गई है जिसके कारण वह अपने देशवासियों के लिए जरूरत की वस्तुएं खरीद नहीं पा रहा है.

ऐसे में उसने दुनिया के अन्य देशों से सहायता की मांग किया है, यहां भारत सच्चे पड़ोसी की भूमिका निभाते हुए,

एक अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन देने के अतिरिक्त चावल तथा अन्य कई चीजें वहां भेजने के लिए तैयार हो गया है.

यहां तक कि 13-13 घंटे की बिजली कटौती होने के अतिरिक्त दूध, सब्जियां, फल, पेट्रोल, डीजल भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here