प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के लिए 60244 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा शनिवार और रविवार को चार पालियों में आयोजित किए जाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है.
यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न 75 जिलों के 2,385 परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण की जाएगी. इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष
डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि-“प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.”
इसके साथ ही जिला स्तर पर डीएम पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करेंगे. परीक्षा को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए नकल विहीन परीक्षा के लिए उड़न दस्ते भी मौजूद रहेंगे.
सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिए जैमर लगाने के अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=UzlShc3648s&t=4s
परीक्षा की सुचिता बनी रहे इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक केंद्र पर नियुक्त कर्मचारियों में 50% डीएम तथा शेष केंद्र व्यवस्थापक
यानी प्रधानाचार्य द्वारा नियुक्त किए गए हैं. यह परीक्षा शनिवार तथा रविवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक चलेगी.