times of india

गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक अपनी गाड़ियों पर विधायक लिखवा कर भौकाल दिखाने और झाड़ने वाले चार फर्जी विधायकों को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह शातिर लोग विधायक लिखवाने के साथ ही विधानसभा, विधान परिषद का फर्जी एवं पास भी अपनी गाड़ियों पर लगवाए हुए थे.

फिलहाल पुलिस ने तत्काल प्रभाव से करवाई करते हुए इन चालबाजों की गाड़ियों को सीज करने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है

जबकि एक व्यक्ति को जेल भेज दो के विरुद्ध जांच कर रही है. चौथे आरोपी की गाड़ी सीज की गई है, ऐसा बताया जा रहा है कि इसके पास कोई भी कूट रचित पास प्राप्त नहीं हो सका है.

बताते चलें कि इन आरोपियों में पूर्व विधायक देवनारायण सिंह उर्फ जीएम सिंह का बेटा भी शामिल है. इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि

टोल टैक्स बचाने तथा अधिकारियों से काम करने के बदले यह लोग विधायक का फर्जी पास लगाकर लोगों से वसूली किया करते थे.

दरअसल श्री कृष्ण कुमार विश्वास के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार की रात में शहर में चेकिंग अभियान चला रखा था.

रामगढ़ ताल पुलिस ने चंपा देवी के पास खड़ी गाड़ी जिसका नंबर यूपी 53 इएल 2121 स्कार्पियो को पकड़ा. इस गाड़ी पर बड़े-बड़े अक्षरों में विधायक लिखा हुआ था तथा उत्तर प्रदेश सरकार का लोगों भी चसपा मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here