- राजस्व के मामले में सिपाही का एक पक्षीय कहर, महिलाओं को देता है भद्दी-भद्दी गालियां
तरयासुजान, कुशीनगर: स्थानीय थाने के तिनफेड़िया चौकी पर तैनात सिपाही आनंद कुमार का करनामा इन दिनों पूरे इलाके में सर चढ़ कर बोल रहा है.
कभी क्षेत्रीय युवाओं से वीयर की वसूली तो कभी बेवजह आम लोगों पर लाठियां भांजना सिपाही का शगल बन गया है जिससे आम जन में सिपाही के प्रति रोष व्याप्त है.
इसी क्रम में तिनफेड़िया निवासी यशवंत यादव, हेमंत यादव, सुभाष यादव ने उच्च- अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई करने की मांग किया है.
लिखित तहरीर के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया है कि उक्त लोगों का मुद्दत से गांव की भूमि गाटा संख्या 117 आबादी के भूमि पर कब्जा है.
जहां पिछले करीब 100 वर्षों से झोपड़ी डाल उक्त परिवार का रहन बसर है जबकि पड़ोसी कपिलदेव चौहान, रमायन चौहान, संतोष चौहान भूमि के लालच में हमें जमीन से बेदखल करना चाहते हैं.
मेरे पड़ोसियों से प्रभावित होकर चौकी पर तैनात सिपाही अक्सर दिन हो चाहे रात घर पर पहुंच महिलाओं से गाली-गलौज करता है और जमीन खाली न करने पर ठीक कर देने की धमकी देता है.