z+insurance

गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक ‘सहारा इंडिया परिवार’ द्वारा लोगों से भविष्य सुरक्षित करने के नाम पर जमा पूँजी को अब यही जिम्मेदार पदाधिकारी देने से कतरा रहे हैं.

स्थिति इतनी बेबस हो चुकी है कि जिन लोगों को अपने पैसे की सख्त जरूरत है, मसलन विवाह करने, इलाज कराने, दवाइयों का प्रबंध,

बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने आदि के लिए वे सहारा कार्यालय से लेकर पुलिस थानों तक का चक्कर लगाने के अतिरिक्त धरना प्रदर्शन करने सहित आत्मदाह कर लेने की बात कह रहे हैं.

इसी वजह से जमा कर्ताओं की बड़ी भीड़ सहारा इण्डिया गोरखपुर के मण्डल कार्यालय का घेराव किया तथा सहारा के रीजन प्रमुख शैलेन्द्र किशोर श्रीवास्तव से जमा रकम को भुगतान करवाने की मांग की.

जमाकर्ताओं ने यह भी कहा कि इस कम्पनी में हमने अपने जीवन की पूरी कमाई  जमा किया था और इस उम्मीद में जमा किया

कि यह पूंजी हमारे बुढ़ापे, सुख-दुःख, अपने कष्ट के समय या अपनी बेटियों की शादी के लिए समय पर काम आएगा, हमें सहयोग करेगा, सहारा देगा.

किन्तु ये ‘सहारा परिवार’ सहारा के नाम पर हमारे जीवन का पूरा सहारा ही छीन लिया. यहाँ तक कि बहुत से लोगो ने तो ऑफिस का चक्कर लगाते-लगाते अपना जीवन बिता दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here