मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी तथा भाजपा के बीच तनाव बढ़ चुका है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भाजपा के समर्थकों ने ना केवल तोड़फोड़ किया है बल्कि भयंकर प्रदर्शन करके गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दिया है.
इस घटना को लेकर केजरीवाल ने भाजपा नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा है कि देश में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के समर्थकों द्वारा इस तरह की घिनौनी हरकत करना क्या संदेश देता है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन था। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर तोड़फोड़ की @vikaskyogi @ArvindKejriwal @AamAadmiParty pic.twitter.com/8EnXEJDlG0
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) March 30, 2022
इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा से सवालिया लहजे में पूछा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में गुंडागर्दी के जरिए विरोध करना क्या सही तरीका है.?
इस तोड़फोड़ की घटना का संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है
Delhi: CM केजरीवाल के घर पर हमले का मामला पहुंचा HC, AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने की SIT की मांग
कहा- 'जल्द से जल्द जांच शुरू हो ताकि सुबूत से छेड़छाड़ ना हो सके'@Saurabh_MLAgk @amitpandaynews pic.twitter.com/JUCBSOmdmg
— News24 (@news24tvchannel) March 31, 2022
जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के गुंडों को रोकने के लिए इंतजाम नहीं किया और मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर आसानी से तोड़फोड़ कर दी गई.
सच्चाई यह है कि यह केजरीवाल के आवास पर किया गया हमला नहीं है बल्कि भाजपा के गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया है.
इसके साथ ही इन्होंने संपूर्ण घटना को लेकर एक स्वतंत्र एसआईटी गठित करके जांच कराने की भी मांग किया है.
आपको बताते चलें कि सीएम आवास पर जो तोड़फोड़ और हमला किया गया है उसके पीछे अरविंद केजरीवाल के द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स’
फिल्म पर की गई टिप्पणी को बताया जा रहा है क्योंकि भाजपा यूथ विंग के सदस्यों ने इस पर नाराजगी व्यक्त किया और इस तरह के घृणित हरकत करने पर उतारू हो गए.
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में 8 लोगों के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान करने की रोकथाम अधिनियम
के तहत आईपीसी की विभिन्न धाराओं जैसे धारा 186, 188, 353, 332 में मामला दर्ज कर लिया है.