गांधी शताब्दी कॉलेज: अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गोरखपुर: छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य तथा उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से गांधी शताब्दी इंटर कॉलेज, डेयरी कॉलोनी गोरखपुर में अल्पाइन फाउंडेशन

के तत्वधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने की खबर प्राप्त हुई है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ वार्डन डॉ संजीव गुलाटी थे

जबकि विद्यालय के प्रबंधक बृजेश दीप भट्ट, उप-प्रबंधक शक्ति सिंह, प्रधानाचार्या किरन सिंह सहित कई लोग शिविर में उपस्थित रहे. 

मुख्य अतिथि डॉ गुलाटी ने विद्यार्थियों को डेंटिस्ट के तौर पर हिदायत देते हुए कहा कि-“आपको नियमित अपने दातों की सही ढंग से देखभाल करते हुए ब्रश करना चाहिए. 

agazbharat

समय-समय पर चेकअप कराते रहें, हानिकारक चीजों के सेवन से बचें ताकि आप स्वस्थ रहकर बीमारियों से बचे रहें.”

शिविर में आए डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव (एमडी एलर्जी चेस्ट), डॉ वी कश्यप (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ अंबालिका (फिजियोथेरपिस्ट) एवं डॉक्टर कीर्ति सिंह (दंत रोग विशेषज्ञ)

ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों तथा विद्यालय के स्टाफ, शिक्षकों सहित कुल लगभग 300 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके उचित परामर्श दिया गया.

इस अवसर पर ‘अल्पाइन फाउंडेशन’ की सदस्य कविता सिंह, अमरनाथ जायसवाल शिविर में उपस्थित  होकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया. 

कार्यक्रम का संचालन शोभा पाठक द्वारा किया गया जबकि अंत में अमृता राव जी ने शिविर में सम्मिलित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. 

गांधी शताब्दी और अल्पाइन फाउंडेशन द्वारा चिकित्सक एवं मुख्य अतिथि को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, पेंटिंग प्रदान कर सम्मानित करने के साथ ही शिविर को सकुशल संपन्न कराने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!