agazbharat

गोरखपुर: रंगरेजा रेस्टोरेंट प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधित्व मंडल मंडलायुक्त अनिल ढींगरा से मुलाकात करके अवैध रूप से चल रहे इस रेस्टोरेंट को बंद करने की मांग किया है.

बताते चलें कि बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट गोरखपुर अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, मंत्री धीरेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व मण्डल कमिश्नरी कार्यालय में

पहुंचकर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा से मुलाकात कर बताया कि पार्क रोड स्थित सिविल लाइन्स स्थित रंगरेजा रेस्टोरेन्ट के मालिक व प्रबंधक द्वारा

नजूल की भूमि पर अवैध रूप से रेस्टोरेन्ट के नाम पर आपराधिक गतिविधियां संचालित कर गम्भीर मामले में रंगरेजा रेस्टोरेन्ट को तत्काल सील कर बन्द करा कर जांच कराकर अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त कराया जाए.

अधिवक्ताओं ने बताया कि शहर के मध्य में पार्क रोड स्थित सिविल लाइन्स गोरखपुर में सतीश द्विवेदी, अश्वनी गुप्ता व ऐलन मारूफी नामक

अपराधियों द्वारा नजूल की भूमि पर न्यायालय से स्थगन आदेश पारित होने के पश्चात् भी रंगरेजा रेस्टोरेन्ट के नाम से रेस्टोरेन्ट का निर्माण कर लिया गया है. 

तथा उसमें रेस्टोरेन्ट की आड़ में आपराधिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जिससे आये दिन मार पीट, लूट पाट की घटनाएं निरन्तर हो रही हैं.

इसका स्पष्ट प्रमाण यह है कि 20 जुलाई, 2023 को समय करीब 8 बजे रात्रि में अधिवक्ता अवनीश कुमार पाण्डेय खाना खाने गए थे.

वहां पर रेस्टोरेन्ट संचालक सतीश द्विवेदी, अश्वनी गुप्ता व ऐलन मारूफी द्वारा अपने 10-15 आपराधिक पालतू गुंडों के साथ मिलकर अधिवक्ता

अवनीश कुमार पाण्डेय के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया और उनकी सोने की चेन छीन ली गई.

21 जुलाई, 2023 को थाना कैण्ट में मु0अ0सं0- 540/2023 के अन्तर्गगत धारा 147, 148, 323, 504, 506, 395, 120बी,

34 भा0द0वि0 में रेस्टोरेन्ट संचालक सतीश द्विवेदी, अश्वनी गुप्ता आदि के विरूद्ध पंजीकृत हुआ है. रंगरेजा रेस्टोरेन्ट में तमाम सफेदपोश अपराधियों

का पैसा लगा है जिसकी अपने स्तर से जांच करा कर करवाई किया जाए ताकि अधिवक्ताओं को उचित न्याय मिल सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here