गोरखपुर: खजांची रोड पर स्थित चर्चित फातिमा हॉस्पिटल के सामने कल 24 जुलाई, 2022 को रेड क्लिफ लैब की शुरुआत हुई.
इस लैब का स्लोगन ही है, हेल्दी इंडिया की ट्रस्टेड लैब जो विभिन्न रोगों से जुड़े 3500+ टेस्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है.
यहाँ विभिन्न रोगों से जुड़े 3500+ तरह के टेस्ट किये जाने की सुविधा दी जाती है. दूसरी इस लैब की खास बात है कि कम खर्च में अच्छी जांच की सुविधा प्रदान की जाती है.
इस लैब के प्रोपराइटर जावेद खान जी ने बताया कि हमारी संस्था फुल बॉडी हेल्थ चेक अप पैकेजेस की सुविधा देती है.
इसके अलावे मात्र 399 रूपये में लीवर फंक्शन टेस्ट & किडनी फंक्शन टेस्ट, सीबीसी, यूरिन, आर/एम, आयरन स्टडीज की जाँच भी आसानी से हो जाती है.
रेड क्लिफ लैब के प्रोपराइटर जावेद जी ने बताया कि- “हमारी टीम 10km दूरी तक के मरीजों के सैम्पल कलेक्ट करती है
जिससे उन मरीजों को लाभ मिलता है जो लैब तक आने में असमर्थता महसूस करते हैं.”
उद्घाटन के इस मौके पर के. बशर सर ( मोटिवेटर & IAS कोच), एबी न्यूज़ के सीएमडी डॉ० सईद आलम खान,
डॉ० अजय शर्मा (नेत्र विशेषज्ञ), डॉ आमीर (होमियोपैथ), विधायक पद प्रत्याशी रहे कैलाश विश्वकर्मा उर्फ शेर खान,
शेराज खान (समाज सेवी तथा युवा नेता), अनस नवाब, आनंद चौधरी, संगीता चौधरी, सूरज कुमार, अमित कुमार, रामसिंह गौतम सहित कई मित्रगण उपस्थित रहे.