AGAZBHARAT

गोरखपुर: प्राप्त सूचना के मुताबिक इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी की थाना तिवारीपुर स्थित ताज पैलेस में हुई.

इसमें मुतवल्लियों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के साथ ही रवाय के मुताबिक ही जुलूस निकालने पर हामी भरी.

मुतवल्लियों ने कहा कि पहले त्योहारों के अवसर पर अधिकारियों के लिए शासन की ओर से गाइड लाइन आती थी परन्तु

AGAZBHARAT

अब कुछ वर्षों से जुलूस निकालने वाले आयोजकों के लिए गाइड लाइन जारी नहीं किया जा रहा है जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है.

मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों की बैठक को सम्बोधित करते हुए इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर

खैरुल बशर ने कहा कि- “मुहर्रम का जुलूस हमेशा से पुरअम्न माहौल में निकलता रहा है.

इस वर्ष भी शासन और प्रशासन के गाइड लाइन में ही पुरानी रवायत में मुहर्रम का जुलूस निकालकर मुतवल्ली अमन के पैगाम के पैकर बनेंगे.”

मुतवल्लियों की बैठक में प्रशासन की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए शहर कोतवाल कल्याण सिंह सागर ने कहा कि-

“कोतवाली क्षेत्र में सबसे ज्यादा जुलूसों का दबाव रहता है. लेकिन प्रशासन के आलाधिकारियों और जुलूस के आयोजकों के सहयोग से सम्पन्न होता है.”

AGAZBHARAT

इस साल भी जुलूसों को मुतवल्ली उसी पुराने अंदाज में निकाल कर रवायत को कायम रखे. सागर ने कहा कि सभी को प्रशासन की ओर से पूर्व की भांति सहयोग मिलेगा.

इस अवसर पर थाना तिवारीपुर के थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा में ही अपनी ड्यूटी निभाती है.

ऐसे में मुहर्रम के जुलूसों में भी प्रशासन के सहयोग के साथ ही आयोजकों का भी सहयोग अपेक्षित है.

बैठक को मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह दरगाह के अध्यक्ष इकरार अहमद ने कहा कि-

“मुहर्रम जुलस को निकालते समय मुतवल्ली अपनी पूरी निगरानी में जुलूस को लेकर चलें. जुलूस में अवांछित तत्वों से पुरी सावधानी बरतें.”

बैठक में शामिल इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने मुतवल्लियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि-

मुतवल्ली पुराने अंदाज में जुलूस निकालें. शासन और प्रशासन के गाइड लाइन पर अमल करते हुए मुतवल्ली प्रशासन का सहयोग करें.

बैठक को वरिष्ठ नेता आसिम खान, एजाज अहमद रिजवी, अंजुमन शिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मिर्जा अली अब्बास,

सैयद नसीम सुब्ही मोना, पार्षद अख्तर, पार्षद मतीउद्दीन मतीन, पार्षद उजैर अहमद, पार्षद शहाब अंसारी, वरिष्ठ समाजसेवी सुल्तान खान,

पूर्व पार्षद नवीउल्लाह अंसारी, एडवोकेट मुहम्मद अहमद, अब्दुल जब्बार ने संबोधित किया. बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मुर्तजा हुसैन रहमानी ने किया.

बैठक में हाजी कलीम अहमद फरजंद, शकील अहमद अंसारी, मिस्बाहुद्दीन सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here