- लखनऊ में मतगणना के बाद बनेगी हड़ताल पर रणनीति– मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर: पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली हेतु परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी दिनों में होने वाले हड़ताल के समर्थन के लिए जिले के
सभी विभागों में हुए मतदान की मतपेटी प्रांतीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक इंजीनियर रामसमुझ शर्मा, इंजीनियर राजकुमार द्वारा आज गाड़ी में लोड कर लखनऊ रवाना कर दिया गया.
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी कर्मचारी और मजदूर अपने हक और बुढ़ापे की सुरक्षा के लिए कमर कस चुके हैं.
क्रांति नेतृत्व का निर्देश मिलते ही हम हड़ताल का बिल्कुल फूंक देंगे, सरकार के पास अभी भी समय है कि वह हमें हमारे बुढ़ापे
की रोटी पुरानी पेंशन वापस कर दें, अन्यथा कर्मचारी समाज अब मानने वाला नहीं है.
परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि लखनऊ में सभी जिलों की मतपेटी पहुंचने के बाद हड़ताल के समर्थन में डाले गए मतों की गणना होगी. इसके बाद दिल्ली में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के रणनीति तय की जाएगी.
उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला और अशोक पांडे ने कहा कि रेलवे के साथ आने से हम और मजबूत हुए हैं और हम हड़ताल के
साथ-साथ रेल चक्का भी जाम करेंगे इसलिए सरकार को इस पर गंभीरता से विचार कर कर्मचारियों को उनका हक शीघ्र ही देना होगा.
इस अवसर पर इंजीनियर अनिल किशोर पांडेय, राजेश सिंह, वरुण वर्मा बैरागी, कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, फुलई पासवान,
रामधनी पासवान, ओंकारनाथ राय, प्रभु दयाल सिंह, यशवीर श्रीवास्तव, विजय शर्मा, विनीता सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे.