चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से किया निकाह

कहते हैं मोहब्बत जाति, धर्म नहीं देखता बल्कि वह तो सिर्फ मन देखता है. इस सनातन सत्य को बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सोशल एक्टिविस्ट तथा समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी करके सिद्ध कर दिया है.

स्वरा और फहद ने कोर्ट मैरिज किया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में स्वरा लाल रंग की साड़ी पहने, मांग में टिका लगाए तथा फूलों की माला पहने पति फहद का हाथ थामे दिख रही हैं.

ध्यान देने वाला पहलू यह है कि देश में एक तरफ जहां लव जिहाद, संप्रदायिकता जैसे मुद्दों को टारगेट करके राजनीतिकरण किया जा रहा है, वहीं स्वरा और फहद की शादी चर्चा का विषय बन गई है.

ऐसा बताया जा रहा है कि सीएए और एनआरसी के विरोध आंदोलन के दौरान शाहीन बाग में स्वरा और फहद की मुलाकातें हुई थी.

times of india

पहले दोस्त बने, प्यार हुआ और अब पति पत्नी के पवित्र रिश्ते में बंध गए हैं. स्वरा ने लिखा है कि “कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपकी ठीक बगल में रहती है.”

बताते चलें कि स्वरा के जिंदगी में फहद से पहले राइटर हिमांशु शर्मा भी थे. किंतु 5 वर्षों की डेटिंग के बाद वर्ष 2019 में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया.

अभिनेत्री के रूप में स्वरा भास्कर ने तनु वेड्स मनु, वीरे दी वेडिंग, रांझणा जैसी फिल्मों में दमदार भूमिका में नजर आ चुकी हैं. इन्होंने वेब सीरीज में भी अपने हाथ आजमाए हैं जैसे- ‘चार यार’ रिलीज हुई थी.

1992 में जन्मे फहद अपनी पत्नी स्वरा से आयु में 2 वर्ष छोटे हैं. मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले फहद अलीगढ़ विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के दौरान छात्र नेता भी रहे हैं.

कॉलेज एजुकेशन पूरा करने के बाद समाज सेवा से जुड़ गए और बाद में इन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!