पिपराइच: विषाक्त रसमलाई खाने से हुए बीमार लोगों में, भाजपा नेता का भी परिवार शामिल

पिपराइच: मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के पिपराइच स्थित गोदावरी मैरिज हॉल में रविवार की रात शादी समारोह से जुड़ा हल्दी की रस्म निभाई जा रही थी.

यहाँ भाजपा महानगर के सह-संयोजक (मीडिया प्रकोष्ठ) संदीप कुमार श्रीवास्तव जी का परिवार भी शामिल हुआ था. समारोह के दौरान जहरीली रसमलाई खाने से समारोह में आए लगभग 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए.

ऐसा बताया जा रहा है कि रसमलाई खाने के 1 घंटे के बाद जिन लोगों ने भी यह मिठाई खाई थी उन्हें उल्टी, दस्त और चक्कर आने लगे.

बिगड़ती स्थिति को देखकर संदीप जी ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया जिसका संज्ञान लेकर मैरिज हॉल से मरीजों को जिला अस्पताल तथा बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया.

यहां तक कि स्वयं संदीप जी की माता, पिता, धर्म पत्नी, पुत्र एवं उनके ड्राइवर की भी स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई जिनको गोरखपुर में स्पोर्ट कॉलेज के पास दिव्यमान हॉस्पिटल में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है.

इनकी माता विमला एवं पत्नी नेहा श्रीवास्तव की स्थिति खराब होने के कारण इसी हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट करके इलाज किया जा रहा है.

खबर लिखे जाने तक संदीप कुमार, इनके पुत्र अंकित तथा ड्राइवर हदीश अली को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है किंतु माताजी एवं धर्मपत्नी का इलाज अभी भी दिव्यमान हॉस्पिटल में चल रहा है.

फिलहाल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मैरिज हाल में मिठाई खाने के बाद बीमार पड़े लोगों को हर तरह की चिकित्सा सुविधा मुहैया करा दिया है.

साथ ही विषाक्त मिठाई का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भी भेज दिया गया है. इसके अतिरिक्त प्रशासन यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि इस तरह की घटना के पीछे वास्तविक कारण क्या है अथवा इसे किसी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!