thelallantop

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता तथा फिल्म निर्देशन में महारत रखने वाले निर्देशक सतीश कौशिक के निधन की सूचना प्राप्त हुई है.

खबर मिलते ही उनके करीबी दोस्त तथा अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है.

किंतु यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त कौशिक के विषय में लिखूंगा, ऐसा मैंने सपने में भी नहीं सोचा था, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसे नहीं रहेगी.”

बताते चलें कि कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, एक्टर, डायरेक्टर के रूप में अपनी पहचान रखने वाली सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल, 1965 को हरियाणा में हुआ था.

इन्होंने अपना फिल्मी कैरियर 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के कैलेंडर किरदार के रूप में शुरू किया था. उसके बाद 1997 में दीवाना मस्ताना में

पप्पू पेजर में किरदार निभाया जबकि राम लखन फिल्म के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

https://fb.watch/j8_XE-v90q/

इनकी स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई जबकि स्नातक की डिग्री इन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से ही पूरा किया. नेशनल स्कूल ड्रामा में भी इन्होंने एडमिशन लेकर अपने अभिनय के कैरियर को आगे बढ़ाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here