PTI_IMAGE

BY-THE FIRE TEAM


प्रयागराज यानी इलाहाबाद एक बार फिर सज चुका है. कुंभ की तैयारियों में सरकार के साथ-साथ पूरा प्रयागराज जुटा हुआ है. यहां 5 जनवरी से 4 मार्च तक कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है.

https://twitter.com/PIB_India/status/1078584902705008640

हर बार की तरह इस बार भी दुनियाभर के श्रद्धालु कुंभ के इस आयोजन में शामिल होंगे.

कुंभ से जुड़ी रोचक बातें :

  • कुम्भ का शाब्दिक अर्थ है कलश और यहां ‘कलश’ का संबंध अमृत कलश से है.
  • मान्यता है कि असुर-देवताओं के बीच समुद्र मंथन हुआ था, मंथन में अमृत कलश भी निकला
  • धन्वन्तरि ने अमृत कलश देवताओं को दे दिया तो फिर युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई.
  • अमृत कलश लेकर दानवों से पीछा छुड़ाकर जब देवता जा रहे थे, उस वक्त अमृत की बूंदे पृथ्वी पर चार स्थानों पर गिरी- हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज
  • अमृत कलश को स्वर्ग ले जाने में 12 दिन का समय लगा

फोटो-कुंभ वेबसाइट

  • मान्यता है कि देवताओं का एक दिन पृथ्वी के एक साल के बराबर होता है.
  • ऐसे में हर 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है
  • कुंभ मेला का इतिहास कम से कम 850 साल पुराना है. माना जाता है कि आदि शंकराचार्य ने इसकी शुरुआत की.
  • हरिद्वार, इलाहबाद, उज्जैन और नासिक में हर 3 साल में कुंभ लगता है
  • 12 साल बाद यह मेला अपने पहले स्थान पर वापस पहुंचता है4
  • अर्धकुंभ मेला हर 6 साल बाद होता है और केवल इलाहाबाद और हरिद्वार में ये मेला लगता है.
  • इलाहाबाद में साल 2019 का मेला अर्धकुंभ ही है

Image result for IMAGE of NAGA SADHU

  • NAGA SADHU
  • कुंभ में शाही स्नान सबसे पहले अखाड़ों के साधु करते हैं, बाद में आम आदमी
  • कुंभ के अखाड़ों में साधुओं और धार्मिक संगठनों का जमावड़ा होता है
  • अगर आपको साधुओं, नागा, अघोरी के बारे में जानना है तो कुंभ खास जगह है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here