agazbharat

गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे कैरेज डिपो कर्मचारियों से मनमाने ढंग से कराई जा रही ड्यूटी, उनके आराम करने का कोई समय निर्धारित न होने

तथा कभी भी काम पर बुला लिए जाने आदि की समस्या को लेकर डिपो कर्मचारियों ने कैरेज डिपो गेट पर विरोध सभा करके प्रदर्शन किया है.

इस सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी ने कहा कि “कैरेज डिपो कर्मचारियों की दैनिक ड्यूटी फोन/वाट्सअप द्वारा ड्यूटी कराई जा रही है.

इससे कर्मचारियों का शारीरिक मानसिक उत्पीड़न हो रहा है तथा कर्मचारी घर पर रहते हुए भी डुयटी पर बना रहता है.

उसका ध्यान मोबाईल पर लगा रहता है कि कब डुयटी पर जाने का फरमान आ जाये. इसकी वजह से कर्मचारियों के घरेलु, पारिवारिक और व्यक्तिगत कार्य भी बाधित हो रहें है.

बताते चलें कि इसके समाधान के लिए राजेश चतुर्वेदी मंडल मंत्री लखनऊ मंडल द्वारा 6 नवंबर, 2023, व 8 मार्च 2024 एवं 4 अप्रैल, 2024 को पत्र लिखकर

वरिष्ठ कोचिंग अधिकारी से पुरानी शिफ्ट व्यवस्था लागू करने की मांग की गई थी फिर भी कोचिंग डिपो अधिकारी के तानाशाही रवैया के कारण पुरानी शिफ्ट ड्यूटी व्यवस्था लागू नहीं की गई. 

वहीं भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री जे0पी0 गुप्ता ने कहा कि कैरिज डिपो कर्मचारियों की मोबाइल ड्यूटी सहित

अन्य समस्याओं को लेकर 15 मार्च, 2024 को संघ प्रतिनिधिमंडल जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी डीके चक्रवर्ती, महामंत्री बजरंगी दुबे, संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी प्रमुख रूप से शामिल रहे.

इसमें कर्मचारियों की कमी 12 से 14 घंटे तक कार्य लिया जाना, कार्य स्थल पर कर्मचारियों के लिए विश्राम एवं जलपान की व्यवस्था न होना,

उनकी सुरक्षा की अनदेखी करते हुए देर रात 2 से 3 बजे तक ड्यूटी कर कर छोड़l जाना आदि समस्याओं को लेकर कोचिंग डिपो अधिकारी से वार्ता हुई

फिर भी कोचिंग डीपो अधिकारी द्वारा कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण संघ आंदोलन करने को बाध्य हो रहा है.

महामंत्री बजरंगी दुबे ने कहा मोबाइल ड्यूटी के कारण कर्मचारियों को हो रही परेशानी के समाधान हेतु मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ को पत्र लिखा गया है

एवं प्रवर मंडल कार्मिक अधिकारी से दिनांक 10 अप्रैल, 2024 को वार्ता भी की गई जिसमें प्रवर मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा

मोबाइल ड्यूटी में सुधार एवं कर्मचारियों के विश्राम के लिए विश्राम घर एवं जलपान के लिए कैंटीन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया. 

परंतु अभी तक उनके निर्देश के बावजूद मोबाइल ड्यूटी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया जिसके कारण संघ कैरिज डिपो कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु क्रमिक आंदोलन करने को बाध्य हुआ है.

इस सभा में भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष राधेकृष्ण जी, राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख डीके चक्रवर्ती, मंडल मंत्री कारखाना मंडल सुरेंद्र कुमार यादव,

जितेश कुमार, राणा प्रताप सिंह, बालकृष्ण भारती, अनूप कुमार, सुशील कुमार, संजय कुमार, सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here