PTI/IMAGE

NEW DELHI: मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के मुखिया तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आप ने बड़ा आरोप लगाया है.

इस संदर्भ में आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को शुगर होने के बावजूद इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं दिया जा रहा है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ ने बताया कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की मीडिया भी देख रही है कि कैसे केंद्र सरकार एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को मारने की साजिश रच सकती है.?

इन्होंने तिहाड़ जेल प्रशासन सहित भाजपा को बेनकाब करते हुए कहा कि कल तक बताया जा रहा था कि उनके पास मधुमेह रोग विशेषज्ञ मौजूद है.

किंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि जेल प्रशासन ने पत्र लिखकर दिल्ली में एम्स से मांग किया है कि डायबिटीक स्पेशलिस्ट को उपलब्ध कराया जाए.

आपको यहां बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल को लगभग 20 वर्षों से डायबिटीज की बीमारी है तथा वह पिछले 12 वर्षों से इन्सुलिन पर हैं. 

वह रोज 50 यूनिट इंसुलिन लेते हैं ताकि उनका डायबिटीज कंट्रोल रहे. किंतु जेल में ना तो उन्हें इंसुलिन लेने दिया जा रहा है और ना ही

डॉक्टर से वीडियो कॉल पर कंसल्टेशन की इजाजत ही मिल पा रही है. फिलहाल इन सारे आरोपों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने ख़ारिज कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here